Whatsapp यूज करने वाले दे रहे हैं अपनो को धोखा!

Thursday, Mar 05, 2015 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली: व्हाट्सएप्प आजकल के समय में हर शख्स की दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। सुबह से लेकर शाम तक अधिकतर लोग आपको व्हाट्सएप्प पर चैट करते, स्टेट्स अपडेट करते या फिर फोटो अपलोड करते नजर आते है। लेकिन व्हाट्सएप्प का अब शादीशुदा लोगों की जिंदगी पर नाकारात्मक असर हो रहा है। यह कहना है धर्मगुरू जुआन लुईस सिप्रीआनी थ्रोन का। 

पेरू की राजधानी लीमा के धर्मगुरू का कहना है कि व्हाट्सएप्प आपके रिश्तों को प्रभावित करता है और इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण लोग अपने अभिवावकों को धोखा दे रहे हैं। एक रेडियो शो पर बोलते हुए कार्डिनल धर्मगुरू ने कहा, ‘मैं पिछड़ी सोच नहीं रखता लेकिन किसी को तो यह बात कहनी ही होगी। हमें देखना होगा कि कितने लोग व्हाट्सएप्प की वजह से अपनों को धोखा दे रहे हैं। बता दें कि व्हाट्सएप्प के पूरी दुनिया में करीब सात करोड़ से ज्यादा यूज़र्स हैं।’

Advertising