पाक के 60 फीसदी से अधिक लोगों को पीडीपी-भाजपा सरकार मंजूर

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2015 - 10:49 PM (IST)

इस्लामाबाद : एक पाकिस्तानी दैनिक के आज के सर्वेक्षण में 60 फीसदी से अधिक लोगों ने जम्मू कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के गठन के प्रति अपनी रजामंदी जताई। पाकिस्तानी दैनिक डॉन द्वारा कराए गए ऑनलाइन सर्वेक्षण में 6,475 लोगांें में से 60.23 फीसदी लोगों ने (पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के सामने) बक्से में सही का निशान लगाया। दैनिक ने अपना नतीजा ट्विटर पर डाला था। उसने लोगों से पूछा था, ‘‘क्या आप भारतीय भूभाग में पडऩे वाले कश्मीर में भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार को मंजूर करते हैं या नामंजूर करते हैं। ’’ 

कुल 39.77 फीसदी लोगों ने दोनों दलों के बीच गठबंधन को नामंजूर कर दिया जिनके बीच संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने, पाकिस्तान और राज्य के अलगाववादियों के साथ वार्ता जैसे कई अहम मुद्दों पर बिल्कुल विपरीत राय है। जम्मू कश्मीर में 49 दिन के राज्यपाल शासन के बाद एक मार्च को पीडीपी-भाजपा गठबंधन की नई सरकार सत्ता मंे आयी। वयोवृद्ध एवं कद्दावर पीडीपी नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली । उनके साथ 25 सदस्यीय मंत्रिमंडल ने भी शपथ ली जिसके साथ भाजपा ने पहली बार जम्मू कश्मीर सरकार में जगह बनाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News