नवाज शरीफ ने की भारत के साथ नये अध्याय की अपील!

Wednesday, Mar 04, 2015 - 05:32 PM (IST)

इस्लामाबाद: भारत के विदेश सचिव एस. जयशंकर ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ तथा इस देश के अधिकारियों के साथ बातचीत कर आज जहां अपनी दो दिन की इस्लामाबाद यात्रा पूरी की। वहीं पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भारत के साथ अपने देश के संबंधों में द्विपक्षीय समस्याओं के हल का संकल्प कर नया अध्याय जोडऩे की अपील की। जयशंकर ने शरीफ से कल रात भेंट की थी। 

भारतीय विदेश सचिव इस्लामाबाद कल पहुंचे थे और उन्होंने पाकिस्तान के विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी से बात की थी। दोनों विदेश सचिवों ने आपसी मतभेदों को कम कर सामान्य आधार ढूंढने का निश्चय किया था जिसके आधार पर आगे बातचीत जारी रखकर द्विपक्षीय समस्याओं का हल निकाला जा सके। 

शरीफ ने भारतीय विदेश सचिव से बातचीत के दौरान क्षेत्र में शांति के लिए भारत तथा पाकिस्तान के बीच अच्छे पड़ोसी के संबंध पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को आपसी विवाद के कारण काफी नुकसान उठाना पड़ा है अत: अब यहां शांति कायम करना आवश्यक है ताकि विकास का लाभ यहां के लोगों को मिल सके।

Advertising