‘हिलेरी क्लिंटन ने संभवत: तोड़े हों रिकॉर्ड रखने से जुड़े अमरीकी नियम’

Wednesday, Mar 04, 2015 - 03:57 AM (IST)

वाशिंगटन (प.स.): मीडिया में आई एक रिपोर्ट का कहना है कि हिलेरी क्लिंटन ने अमरीकी विदेशी मंत्री के पद पर रहते हुए अपने निजी ई-मेल अकाऊंट का इस्तेमाल आधिकारिक कार्यों के लिए करके संभवत: अमरीकी नियमों का उल्लंघन किया था। इन आधिकारिक कार्यों में विदेशी नेताओं और राजनयिकों के साथ बातचीत शामिल है।

‘द न्यूयार्क टाइम्स’ की खबर के अनुसार, ‘‘विदेश मंत्रालय में 4 वर्षीय कार्यकाल के दौरान हिलेरी के पास सरकारी ई-मेल एड्रैस नहीं था। उनके सहयोगियों ने विभाग के सर्वरों पर उनके निजी ई-मेल को संरक्षित करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जो कि संघीय रिकॉर्ड कानून के मुताबिक जरूरी है।’’

हालांकि हिलेरी के प्रवक्ता निक मेरिल ने उनके द्वारा निजी ई-मेल अकाऊंट इस्तेमाल किए जाने को लेकर उनका बचाव करते हुए कहा कि वह ‘नियमों का पालन’ पूरी तरह करती रहीं हैं। विदेश मंत्रालय ने हिलेरी द्वारा उनका निजी ई-मेल अकाऊंट इस्तेमाल किए जाने की बात की पुष्टि की लेकिन यह भी कहा कि विभाग की पहुंच हिलेरी के रिकॉर्डों तक है।

Advertising