दक्षिणी चिली में ज्वालामुखी के कारण कई लोग विस्थापित

Wednesday, Mar 04, 2015 - 01:17 AM (IST)

सेंटिआगो : दक्षिणी चिली में आज सुबह ज्वालामुखी (विल्लारिका) के फटने से आसमान उसकी राख और लावा से भर गया जिसके कारण आस पास रहने वाले लोगों को उस क्षेत्र को खाली करना पडा। राजधानी सेंटिआगो के दक्षिण में करीब 750 किलोमीटर दूर मशहूर पर्यटन स्थल पुकॉन में फटा विल्लारिका दक्षिण अमेरिका के सबसे प्रभावी ज्वालामुखी में से एक है। आखिरी बार यह वर्ष 2000 में फटा था। आंतरिक मामलो के मंत्री रोड्रिगो पेनेलिलो ने कहा कि एहतियात के तौर पर 3385 लोगों ने क्षेत्र को खाली कर दिया है।

उन्होंने बताया कि अगली कार्रवाई के लिए विशेषज्ञ प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण कर रहे है। सरकार ने स्थिति की जानकारी लेने के तौर पर सेंटिआगो में आज सुबह पुलिस और सेना के साथ एक आपातकालीन बैठक बुलायी। सबसे ज्यादा ज्वालामुखी प्रभावित क्षेत्रों में इंडोनेशिया के बाद चिली दूसरे नंबर पर है। वर्ष 2011 में पूयेह्यू ज्वालामुखी के कारण आसमान में धुंआ भर गया जिसके कारण पडोसी देश अर्जेंटीना में कई महीने तक विमान सेवा बंद रही।
 

Advertising