37 लाख डॉलर के टीके बर्बाद करने के जुर्म में पाक के दो कर्मचारी निलंबित

Tuesday, Mar 03, 2015 - 08:06 PM (IST)

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में घातक रोगों से बच्चों को बचाने के लिए यूनीसेफ द्वारा प्रदत्त 37 लाख डालर के टीके बर्बाद करने को लेकर दो कर्मचारियों को  निलंबित कर दिया गया है। बर्बाद दवाइंया कई टीकों का मिश्रण थीं और वे बच्चों को टीटेनस, डिप्थेरिया, काली खांसी, हेपाटाइटिस बी, मेनिंगजाइटिस और निमोनिया से बचाने के लिए इस्तेमाल किए जाते थे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा राज्य मंत्री सैरा अफजल तरार ने बताया कि कुछ अधिकारी निलंबित किए गए हैं और इस बात के लिए जांच शुरू की गयी है कि क्या और लोग भी उसमें शामिल नहीं हैं।

तरार ने बताया कि ये टीके विभागीय संघर्ष के चलते बर्बाद हुए। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बार बार बिजली चले जाना इस बर्बादी का मुख् य कारण है और शीर्ष अधिकारी निचले स्तर के कर्मचारियों द्वारा बार बार शिकायत किए जाने के बाद भी इस समस्या का हल करने में विफल रहे।

Advertising