..अब IS ने कसा Twitter पर शिकंजा, कत्लेआम की दी धमकी!

Monday, Mar 02, 2015 - 04:49 PM (IST)

नई दिल्ली: पूरी दुनिया को अपने आतंक से दहला देने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने अब ट्विटर के संस्थापक जैक दोर्से को निशाना बनाने का ऐलान किया है। आतंकी संगठन ने अपने समर्थकों को ट्विटर के खिलाफ मोर्चा खोलने को कहा है। जानकारी के मुताबिक, ट्विटर पर आईएस ने अपने कई अकाउंट बैन होने से नाराज होकर ये ऐलान किया है। 

दरअसल, आईएसआईएस ने सरेआम कत्लेआम के वीडियो जारी ट्विटर पर शेयर किए, जिसके बाद उन अकाउंट्स पर कार्रवाई करते हुए ट्विटर ने उन्हें बैन कर दिया। एक अंग्रेजी समाचार पत्र के अनुसार, आईएसआईएस द्धारा जारी दिए गए पोस्टर में ट्विटर के संस्थापक जैक दोर्से की तस्वीर के साथ धमकी देते हुए कहा गया कि यह लड़ाई उन्होंने शुरू की है और इसका अंजाम वही भुगतेंगे।

आतंकी संगठन ने कहा, हमने पहले ही अपनी चेतावनी में कहा था कि यह तुम्हारी लड़ाई नहीं है, लेकिन तुमने हमारे अकाउंट बंद किए। संगठन की ओर से जारी संदेश में कहा गया है कि सभी जिहादी ट्विटर के संस्थापक और उसके कर्मचारियो समेत उन सभी बिल्डिगों को भी नष्ट कर दें जिनका ट्विटर से लेना-देना है। 

Advertising