...और बन गया खूंखार आतंकी

Saturday, Feb 28, 2015 - 10:10 AM (IST)

लंदन: कुख्यात आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) की बर्बरता की पहचान माने जाने वाले आतंकवादी जेहादी जॉन का असली नाम मोहम्मद एमवाजी है। वह ब्रिटेन में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की पढ़ाई करने वाला 26 साल का युवक है। पिछले साल अगस्त में अमेरिकी नागरिक जम्स फोले की हत्या करके सुर्खियों में छाए जेहादी जॉन के बार में पहले से भी कहा जाता रहा है कि वह ब्रिटिश अंग्रेजी बोलता है।

कैसे बना खूंखार आतंकी

जॉन 1999 में जैसी ही हाई स्कूल पहुंचा उसका धर्म को लेकर नजरिया बदलने लगा। हाई स्कूल के बाद उसने यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टमिनिस्टर से कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की पढ़ाई शुरू की जिस दौरान उसकी मुलाकात मौलानाओं से हुई। सूत्रों की मानें तो वह अपने दोस्तों के साथ वाइल्ड लाइफ सफारी के लिए तंजानिया के लिए निकला था, लेकिन उसे जबरन नीदरलैंड भेज दिया गया। लेकिन ब्रिटिश एजेंसियों ने सोमालियाई आतंकवादी गुट अल-शबाब से उसकी नजदीकियों के चलते उससे कड़ी पूछताछ की। इसके बाद उसके लिए पुलिस का नजरिया मुजरिमों जैसा हो गया था। आए दिन पुलिसवाले उसके घर उससे पूछताछ करने पहुंच जाते थे। जिस कारण उसकी शादी भी टूट गई।   
 
इसके बाद उसने फिर से कुवैत लौटने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसे एयरपोर्ट पर उससे कथित तौर पर बदसलूकी की गई।  इसके कुछ दिनों बाद वह ब्रिटेन से रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। उसके बाद जब वह सामने आया तब तक सबकुछ बदल चुका था। उसे अबु मुहारिब अल यमेनी का नया जेहादी नाम मिल चुका था और वह ब्रिटेन समेत तमाम पश्चिमी मुल्कों का दुश्मन बन गया था।
Advertising