पेशावर हमला: PM शरीफ को सोंपी रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Tuesday, Feb 24, 2015 - 10:45 PM (IST)

इस्लामाबाद: पेशावर में सैनिक स्कूल पर तालिबान के जघन्य हमले के बाद पाकिस्तान में सरकार की आेर से की गई कार्रवाई में अलग-अलग आरोपों के तहत 19,000 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को सौंपी गई एक रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रीय कार्य योजना के तहत सुरक्षा एजेंसियों ने 19,272 लोगों को अलग अलग अभियानों में गिरफ्तार किया गया है। कार्य योजना की शुरूआत पेशावर के सैनिक स्कूल में तालिबान के हमले के बाद की गई थी। बीते 16 दिसंबर को हुए इस हमले में 150 लोग मारे गए थे जिनमें 136 छात्र थे।

Advertising