ISIS के मुखिया बगदादी की जिंदगी बड़ा राज का आया सामने

Saturday, Feb 21, 2015 - 03:14 PM (IST)

बगदादः ईराक और सीरिया के कई शहरों पर कब्जा करने वाले इस्लामिक स्टेट आंतकी संगठन आइ.एस. का प्रमुख सरगना अबू बक्र अल बगदादी है लेकिन आपको बगदादी की निजी जिंदगी के बारे में शायद ही यह बातें पता हो। 

आपको बता दें कि आज आइ.एस. का सरदार बगदादी ईराक के समारा शहर में जन्मा था। उसे देश के प्रसिद्ध विश्वविद्यालय में जगह नहीं मिली थी क्योंकि वह औसत छात्र था। औसत छात्र होने की वजह से वह एक बार फेल भी हुआ था।

खुद को खलीफा कहने वाले 44 वर्षीय बगदादी आज दुनिया भर की सेनाओं पर भारी पड़ रहा है, लेकिन एक वक्त था, जब उसके छोटे कद की वजह से उसे सैन्य भर्ती से बाहर कर दिया गया था। 

लंदन के एक अखबार और जर्मनी के न्यूज चैनल ए.आर.डी. टी.वी. ने समारा में बगदादी के पड़ोसियों से उसके बारे में जानकारी इकट्ठा की। एक पड़ोसी का कहना है कि कि वह बचपन से ही खुद को शक्तिशाली और प्रभावी दिखाने की कोशिश करता था। उसने बगदाद विश्वविद्यालय में कानून की पढ़ाई करनी चाही लेकिन उसके स्कूल में औसत प्रदर्शन के चलते उसे दाखिला नहीं मिला।

खास बात यह थी कि इसके बाद उसने ‘इस्लामिक थियोलॉजी’ की 8 साल तक पढ़ाई की और इसी के चलते आगे जाकर उसने इस्लामिक स्टेट को तैयार किया।

Advertising