अमरीका में 5 भारतीयों को 87 करोड़ रुपए का मुआवजा

Friday, Feb 20, 2015 - 03:11 AM (IST)

न्यू ऑरलिस : अमरीका की एक अदालत ने जहाज मुरम्मत के काम से जुड़ी अमरीकी कंपनी सिग्नल इंटरनैशनल को 5 भारतीय मजदूरों को अमानवीय परिस्थितियों में काम करने के लिए बाध्य करने का दोषी ठहराते हुए 1 करोड़ 40 लाख डॉलर (करीब 87 करोड़ रुपए) का मुआवजा देने का आदेश दिया है।

अमरीका में 2005 में आए कैटरीना तूफान के बाद 500 मजदूरों को तेल लाइनों और क्षतिग्रस्त अवसंरचना की मुरम्मत के लिए अतिथि मजदूर के रूप में ले जाया गया था। भर्ती करने वाली कंपनी ने हर मजदूर से 10,000 डॉलर का शुल्क लिया था और वादा किया था कि उन्हें अच्छी नौकरी और उनके परिवार को अमरीका में स्थायी प्रवास की सुविधा दी जाएगी लेकिन कंपनी के शिपयार्ड पहुंचने पर मजदूरों ने पाया कि उन्हें स्थायी प्रवासी का दर्जा नहीं दिया जाएगा। अलबामा स्थित सिग्नल इंटरनैशनल नामक इस कंपनी को अवैध रूप से श्रमिकों को लाने, धोखाधड़ी, गोरखधंधा और भेदभाव का दोषी करार दिया गया है।
Advertising