चीन में 5 अपराधियों को मृत्युदंड

Monday, Feb 09, 2015 - 02:40 PM (IST)

बीजिंग : चीन के हुबेई प्रांत में माफिया गिरोह के पांच सदस्यों को सोमवार को मृत्युदंड दे दिया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सुप्रीम पीपुल्स कोर्ट की अनुमति से शिआनिंग इंटरमीडिएट पीपुल्स कोर्ट ने लियु हान, उनके भाई लियु वेई, तांग शियानबिंग, झांग दोंगहुआ और तियान शियानवेई को मृत्युदंड दे दिया गया।

लियु भाइयों सहित 34 अन्य आरोपी मई 2014 में आपराधिक गिरोह के साथ जुड़े रहने, हत्या के मामलों में संलिप्त रहने और आपराधिक गतिविधियों में गिरोह का नेतृत्व करने के दोषी पाए गए थे।लियु हान सिचुआन प्रांत के सबसे बड़े निजी उद्यम हानलोंग समूह का अध्यक्ष था और उसके पास बिजली, ऊर्जा, वित्त, खनन, रियल एस्टेट और सुरक्षा उद्योगों की सहायक कंपनियों का स्वामित्व था।

मुकदमे की पहली सुनवाई के बाद न्यायालय के फैसले के अनुसार, लियु भाइयों द्वारा संचालित गिरोह को आपराधिक संगठन घोषित किया गया था, क्योंकि यह आपराधिक गतिविधियों से मुनाफा कमाता था। 

Advertising