आखिर यहां 12 साल बाद हट गया कर्फ्यू, खुशी से झूमे लोग (Video)

Sunday, Feb 08, 2015 - 05:50 PM (IST)

बगदाद: ईराक की राजधानी बगदाद के लोगों के लिए आज का दिन बहुत खास है क्योंकि यहां 12 साल बाद कर्फ्यू खत्म हुआ है। लोग खुशी से झूम रहे हैं। जश्न में डूबे लोग सड़कों पर नाच रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।

आपको बता दें कि बगदाद में 2003 में कर्फ्यू लगाया गया था। तब वहां अमरीकी सेना का दबदबा था और किसी भी तरह की हिंसा रोकने के लिए यह पाबंदी लगाई गई थी। बहरहाल, अब प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी ने अपने इस फैसले को लोगों के जीवन को सामान्य बनाने की कोशिश करार दिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री कार्यालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि देश में युद्ध की स्थिति बरकरार रहने के बावजूद कर्फ्यू हटाने का फैसला लिया गया है। हालांकि अब सरकार को इस्लामिक स्टेट आतंकी संगठन (आई.एस.) की चेतावनी से भी निपटना होगा। इस आतंकी संगठन ने धमकी दी है कि वह बगदाद से सटे इलाकों के बड़े हिस्से पर कब्जा करेगा।

Advertising