अब्दुल्ला से 50 गुना कम है नए किंग की दौलत!

punjabkesari.in Sunday, Feb 08, 2015 - 05:08 PM (IST)

नई दिल्ली: सऊदी अरब के नए शाह सलमान की कुल निजी संपत्ति 120 करोड़ सऊदी रियाल (करीब 1974 करोड़) है, जोकि पूर्ववर्ती किंग अब्दुल्ला की कुल दौलत 21 बिलियन डॉलर (करीब 1.3 लाख करोड़) की तुलना में दो फीसदी से भी कम है। इसकी वजह है कि किंग सलमान ने सातवें दशक में विभिन्न कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी को बेटों के सुपुर्द कर दिया था। हालांकि किंग सलमान उस शाही परिवार के प्रमुख हैं, जिसकी कुल संपत्ति करीब 1.4 ट्रिलियन डॉलर (करीब 86 लाख करोड़) है। 

यह भारत की कुल जीडीपी 2 ट्रिलियन डॉलर (123 लाख करोड़) के 70 फीसदी के बराबर है। किंग सलमान के बेटों की संपत्ति भी काफी ज्यादा है। वे कई कंपनियों में शेयर होल्डर हैं और सऊदी अरब की संपत्ति के प्रमुख स्रोत तेल कारोबार में भी उनकी बड़ी हिस्सेदारी है। किंग सलमान के बेटे प्रिंस फैसल को 2004 में सऊदी अरब का साल का सर्वश्रेष्ठ बिजनेसमैन अवार्ड दिया गया था। सलमान के अन्य बेटे- वर्तमान डिफेंस मिनिस्टर मोहम्मद बिन सलमान, सऊदी रिसर्च एंड मार्केटिंग ग्रुप (एसआरएमजी) के चैयरमैन प्रिंस तुर्की, डिप्टी ऑयल मिनिस्टर प्रिंस अब्दुल अजीज और टूरिज्म अथॉरिटी के प्रमुख प्रिंस सुल्तान भी कई कंपनियों में हिस्सेदार हैं।

सलमान ने जहां खुद राजनीतिक ताकत और सामाजिक रुतबे पर अपनी पकड़ बनाई, वहीं अपने बेटों को आर्थिक ताकत हासिल करने में मदद की। सऊदी अरब के ज्यादातर उद्योगपति भी किसी शाही सदस्य को अपना हिस्सेदार बनाना पसंद करते हैं। वैसे भी शाही परिवार को नजरअंदाज कर सऊदी अरब में कारोबार कर पाना नामुमकिन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News