अधिक खाने की आदत के पीछे भी है दिमाग

Monday, Feb 02, 2015 - 02:25 AM (IST)

न्यूयॉर्क : वैज्ञानिकों ने मस्तिष्क में एक ऐसे भाग का पता लगाया है जो अधिक खाने की आदत के लिए जिम्मेदार है। यह खोज इस विकार के प्रभावी उपचार की दिशा में कारगर साबित हो सकती है। 

शोधकत्र्ताओं ने बताया कि अधिक खाने की आदत और चीनी की लत मानव स्वास्थ्य के लिए बड़ा जोखिम है। उन्होंने बताया कि चूहे पर किए गए प्रयोग में पाया गया कि दिमाग का न्यूरल सर्किट अधिक खाने या चीनी सेवन को नियंत्रित करता है। प्रमुख शोधकत्र्ता और मैसाचुसेट्स इंस्टीच्यूट ऑफ टैक्नोलॉजी से जुड़े के. टेय ने बताया कि हमारे समाज की सबसे बड़ी समस्या मोटापा और टाइप-2 डायबिटीज है।
 
Advertising