पाकिस्तान में 20 लाख सिम बंद

Saturday, Jan 31, 2015 - 12:30 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तान दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ने देशभर में 20 लाख सिम बंद कर दिए हैं। देश में मोबाइल फोन यूजर्स का वेरिफिकेशन शुरू हो गया है।

डॉन के अनुसार, दिसंबर में पेशावर स्कूल में हुए नरसंहार में 150 लोगों के मारे जाने के बाद सुरक्षा उपायों के तहत पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण (पीटीए) ने बायोमीट्रिक वेरिफिकेशन सिस्टम (बीवीएस) के तहत 10.3 करोड़ सिम की जांच के लिए महीने की शुरुआत में 91 दिनों का समय तय किया।

सूचना प्रौद्योगिकी और दूरसंचार पर राष्ट्रीय सदन की स्थाई समिति की बुधवार को बैठक हुई। इसमें सूचना दी गई कि गृह मंत्रालय की ओर से गठित संयुक्त कार्य समूह इस प्रकिया पर 12 जनवरी से काम कर रहा है। इस समूह में पी.टी.ए., गृह मंत्रालय, राष्ट्रीय डाटाबेस और पंजीकरण प्राधिकरण, संघीय जांच प्राधिकरण, खुफिया ब्यूरो और मोबाइल फोन ऑपरेटरों के सदस्यों को शामिल किया गया है। इस साल 12 जनवरी को यह अभियान शुरू किया गया है।

 
Advertising