इस एयरलाइंस को मिली 10 दिनों में 50 धमकियां!

Friday, Jan 30, 2015 - 01:06 PM (IST)

वाशिंगटन: किसी एयरलाइंस को 10 दिनों में 50 से ज्यादा धमकियां मिलना सच में हैरान और परेशानी में डालने वाली बात है। अमरीकी एयरलाइंस को पिछले 10 दिनों में 50 से ज्यादा बम हमले की धमकियां मिली हैं हालांकि इनमें कोई भी प्रामाणिक नहीं थीं, लेकिन सरकार इनकी बढ़ती संख्या की जांच कर रही है।

एफ.बी.आई. के एक प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और एयरलाइंस पार्टनर्स की मदद से इन सभी की जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि विमान हमले की 8 धमकियां ट्विटर के तीन अकांउट्स से आई थीं।

गौरतलब है कि  विमान में बम होने की सूचना मिलने के बाद अमरीका में कई बार उड़ानों को रोक कर विमान को खाली करवाने की घटना सामने आई है हालांकि जांच करने पर विमान में कभी भी कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली।

Advertising