पेरिस हमला: हमलावरों की तारीफ करने वाले बच्चे से पूछताछ

Thursday, Jan 29, 2015 - 05:44 PM (IST)

पेरिस: फ्रांस के पेरिस में व्यंग्य पत्रिका ‘चार्ली हेब्डो’ के दफ्तर पर हमला करने वाले आतंकियों की तारीफ करने के आरोप में 8 साल के बच्चे से पुलिस ने पूछताछ की है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस छात्र ने अपनी कक्षा में ‘चार्ली हेब्डो’ मैगजीन पत्रिका के हमलावरों की तारीफ करते हुए उनके प्रति हमदर्दी प्रकट की। इलाके के पब्लिक सिक्योरिटी इंचार्ज ने कहा है कि इस बच्चे और उसके पिता को पूछताछ के लिए बुलाया गया है हालांकि बच्चे के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। 

पुलिस के अनुसार बच्चे ने कहा था कि वह आतंकवादियों के साथ है, हालांकि वह यह नहीं जानता कि आतंकवाद शब्द का अर्थ क्या है। इस बच्चे ने हमले में मारे गए लोगों की याद में आयोजित एक मिनट के मौन रखे जाने के कार्यक्रम में भी भाग लेने से इनकार कर दिया था।

गौरतलब है कि इस हमले में12 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें 10 पत्रकार और दो पुलिस अधिकारी शामिल थे। 

Advertising