दलाई लामा की मदद करने को लेकर चीन ने सीपीसी के 15 अधिकारियों को दंडित किया

Wednesday, Jan 28, 2015 - 08:55 PM (IST)

बीजिंग: चीन ने भूमिगत ‘तिब्बती आजादी’ समूहों में भाग लेने को लेकर सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के 15 अधिकारियों को तिब्बत में दंडित किया है। चीन की सरकारी मीडिया के मुताबिक इन अधिकारियों पर दलाई लामा और उनके समर्थकों को खुफिया जानकारी देने और राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप है। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के 15 अधिकारियों को पार्टी का अनुशासन तोडऩे को लेकर जांच के दायरे में रखा गया था और पार्टी की अनुशासन समिति ने उन्हें दंडित किया है।  

तिब्बत की कम्युनिस्ट पार्टी अनुशासनात्मक आयोग की वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया है कि 15 अधिकारियों को पार्टी का एवं राजनीतिक अनुशासन तोडऩे को लेकर सजा मिली है। हालांकि, बयान में इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि अधिकारी किन संगठनांे में शामिल हुए थे या उनकी सजा की अवधि कितनी है। गौरतलब है कि तिब्बत में मीडिया पर सत सरकारी नियंत्रण है। 
Advertising