Facebook यूज नहीं कर सकते आतंकवादी!

Wednesday, Jan 28, 2015 - 05:42 PM (IST)

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर बढ़ रहे आतंकी संगठनों के दखल पर फेसबुक ने अपना रुख स्पष्ट किया है। फेसबुक प्रोडक्ट पॉलिसी की प्रमुख मोनिका बिकर्ट ने बताया कि फेसबुक किसी भी आतंकी संगठन को अपना नेटवर्क यूज करने की इजाजत नहीं देता। एक अंग्रेजी अखबार को दिए अपने इंटरव्यू में मोनिका बिकर्ट ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति हिंसा से जुड़ी बातें करता या ऐसी गतिविधि के लिए फेसबुक का प्रयोग करता है, तो फेसबुक उसे साइट से हटा देती हैं और कोशिश करती है कि वो वापस ना आएं।

फेसबुक पॉलिसी का जिक्र करते हुए मोनिका बिकर्ट ने कहा कि फेसबुक ऐसे किसी भी कंटेट को अनुमति नहीं देता है, जो किसी आतंकी संगठन की गतिविधियों का समर्थन करता हो। मोनिका ने स्पष्ट किया कि दुनिया में हर हिंसक संगठनों के खिलाफ फेसबुक एक ही पॉलिसी अपनाता है। 

बता दें कि पिछले कुछ समय से आतंकी संगठन सोशल मीडिया का उपयोग कर युवाओं को अपने साथ शामिल कर रहे है। ये युवक ट्विटर पर अकाउंट बनाकर आतंकी संगठन आईएसआईएस के लिए काम करते थे। मोनिका फेसबुक की उस टीम की प्रमुख हैं, जो कंटेट का रिव्यू करती है और उसके लिए मानक तय करती है।

Advertising