पृथ्वी के करीब से गुजरे आकाशीय पिंड के पास छोटा चंद्रमा

Wednesday, Jan 28, 2015 - 01:15 AM (IST)

न्यूयार्क (अनस): अमरीकी अंतरिक्ष एजैंसी नासा ने कहा कि 26 जनवरी को पृथ्वी के करीब से होकर गुजरे आकाशीय पिंड के पास भी एक छोटा चंद्रमा है। आकाशीय पिंड 2004 बी.एल. 86 की पहली राडार तस्वीर के बारे में नासा के डीप स्पेस नैटवर्क से जुड़े वैज्ञानिकों का कहना है कि आकाशीय पिंड का आकार लगभग 325 मीटर है और उसके पास लगभग 70 मीटर का एक छोटा चंद्रमा भी है।

कैलीफोर्निया स्थित गोल्डस्टोन में एकत्र किए गए आंकड़ों से 20 अलग-अलग तस्वीरों की एक फिल्म बनाई गई है। अंतरिक्ष में पृथ्वी के आसपास बिखरे आकाशीय पिंडों में से 16 प्रतिशत का आकार 200 मीटर या उससे बड़ा है और उन सबके पास अपना एक उपग्रह या कहीं-कहीं 2 उपग्रह हैं।

नासा 2016 में पृथ्वी के आसपास बिखरे आकाशीय पिंडों में से एक सर्वाधिक संभावित खतरनाक आकाशीय पिंड की रोबोटिक जांच शुरू करेगी।

Advertising