ओबामा के भारत दौरे से तिलमिलाए चीन ने दी भारत को सलाह

Monday, Jan 26, 2015 - 06:35 PM (IST)

बीजिंग: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के भारत दौरे से तिलमिलाए चीन ने भारत को अमेरिका के फैलाए जाल में नहीं फंसने की सलाह दी है। भारत के 66 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को भेजे बधाई संदेश में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हालांकि भारत के साथ परस्पर रिश्तों को प्रगाढ़ बनाने की इच्छा जाहिर की है लेकिन इसके साथ ही चीन के समाचार पत्र (ग्लोबल टाइम्स) और ''पीपुल्स डेली'' में सरकारी सूत्रों के हवाले से छपे एक लेख में भारत को नसीहत देते हुए कहा है कि अमेरिका उसे चीन के खिलाफ खड़ा करने के लिए झांसा दे रहा है।

भारत को इसमें नहीं फंसना चाहिए। खबर के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के दो बार भारत दौरे पर जाने से अंतर्राष्ट्रीय मीडिया काफीचौकन्ना हो गया है। कई ऐसी खबरें आ रही हैं जिसमें कहा जा रहा है कि अमेरिका ऐसा भारत से दोस्ती गांठने से ज्यादा उसे चीन के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए कर रहा है।
Advertising