OMG! यह हैं दुनिया का सबसे बड़ा टमाटर

Sunday, Jan 25, 2015 - 06:04 PM (IST)

लंदन:  अभी तक आपने कद्दू जैसे वजनी सब्जी को बाजार में आते देखा होगा लेकिन अब बड़े और वजनी टमाटर भी बाजार में आ चुके हैं। शायद आप इस खबर पर विश्वास न करे लेकिन यह सच है। इतने बड़े टमाटर को आप काफी दिनों तक इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आपको बता दें कि  ब्रिटेन और अमरीका की एक कंपनी ने टमाटर के ऐसे बीज तैयार किए हैं, जिनके पौधों पर 3 से 4 किलो तक वजनी टमाटर लगते हैं। इस कंपनी द्वारा तैयार बीजों के पौधों से अब-तक का सबसे बड़ा टमाटर आया है जो 10 इंच लंबा और साढ़े 3 किलो से ज्यादा वजनी है। 20 साल की कड़ी मेहनत के बाद शोधकर्ताओं ने मिलकर इस टमाटर के बीजों को तैयार किया है। इसके एक पौधे में करीब 11 टमाटर लगते हैं।

अपनी इस साइज और वजन के साथ यह दुनिया का सबसे बड़ा टमाटर भी घोषित हो चुका है। इसी के चलते इस कंपनी ने इसके बीजों से खेती कर इससे बड़ा टमाटर उगाने वाले को 5 हजार पाउंड (46 हजार रुपए) का इनाम देने की घोषणा भी की है। 

 
Advertising