अमेरिका के दो विमानों को बम से उड़ाने की धमकी!

Sunday, Jan 25, 2015 - 01:20 PM (IST)

अटलांटा: अमेरिका के अटलांटा हवाई अड्डे पर दो विमानों में बम होने की धमकी के बाद उनकी तलाशाी ली गई लेकिन विमानों से कोई बम नहीं मिला है। 

अटलांटा हवाई अड्डा के प्रवक्ता रीज मैक्रेनी ने कल बताया कि डेल्टा एयरलाइन की उड़ान 1156 और साउथवेस्ट एयरलाइन की उड़ान 2492 को यहां उतारा गया जो पोर्टलैंड और मिलवाकी से आ रही थी। दोनों विमानों को हवाई अड्डे पर सुरक्षित उतारा गया एवं सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर विमान की तलाशी ली गई। 

उन्होंने बताया कि दो अमेरिकी जेट हैलीकाप्टरों ने इन दोनों विमानों को अपनी निगरानी में लैंडिग कराया। तलाशी अभियान में बम स्क्वााड और खोजी कुत्तों को भी शामिल किया गया था।

माना जा रहा है कि इन दोनों विमानों में बम होने की धमकी ट्विटर के जरिए दी गई थी। अटलांटा का हट्र्सफील्ड हवाई अड्डा काफी व्यस्त रहता है और इस सप्ताह ऐसा दूसरी बार हुआ है जब किसी विमान में बम होने की धमकी दी गई थी।

 
Advertising