जानें ओबामा के बारे में दिलचस्प तथ्य

Sunday, Jan 25, 2015 - 06:38 AM (IST)

- स्वाहिली भाषा में बराक ओबामा का मतलब है ऐसा शख्स जो कि सौभाग्यशाली है। 
 
- अपनी पहली डेट पर बराक ओबामा मिशेल को फिल्म ‘डू द राइट थिंग’ दिखाने ले गए थे। 
 
- जब ओबामा हावर्ड में पढ़ रहे थे तो उन्होंने ब्लैक पिन-अप कैलेंडर में अपनी तस्वीर छपवाने के लिए आवेदन किया लेकिन आल फीमेल कमेटी ने उन्हें नकार दिया। 
 
- ओबामा ने अपनी बड़ी बेटी मालिया के साथ हैरी पॉटर की हर किताब पढ़ी है। वह गुडलक के लिए ईराक के एक सैनिक का ब्रैसलेट तथा मैडोना व बच्चे का स्टैच्यू अपने साथ रखते हैं। 
 
- बराक ओबामा कॉफी नहीं पीते और शराब का सेवन भी बहुत कम करते हैं। 
 
- किशोरावस्था में वह मैरीजुआना तथा कोकीन जैसे नशीले पदार्थ ले चुके हैं।
 
- बास्केटबॉल में अपने कौशल के लिए हाई स्कूल में उन्हें ‘ओ बॉम्बर’ के तौर पर जाना जाता था। 
 
- वह युवाओं के सैगिंग ट्राऊजर पहनने को पसंद नहीं करते जिनमें उनका अंडरवियर नजर आ रहा होता है।
 
- ओबामा ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं।
 
- जिन 3 लोगों का बराक ओबामा सबसे ज्यादा गुणगान करते हैं वे महात्मा गांधी, अब्राहम लिंकन तथा मार्टिन लूथर किंग जूनियर हैं। 
 
 

 

Advertising