OMG! रहस्यमय तरीके से चमकने लगती है यह नदी

Saturday, Jan 24, 2015 - 12:54 PM (IST)

बीजिंग: यूं तो आपने घूमते-फिरते रास्ते में बहुत सारी नदियां देखी होगी लेकिन रात के समय नीले चमकीले रंग में चमकती नदी शायद ही आपने देखी हो। 

डेली मेल के मुताबिक, चीन के हॉन्ग-कॉन्ग की नदियां रातोंरात नीले रंग में तब्दील हो जाती है और देखने में काफी सुंदर लगती है। ऐसा लगता है मानों किसी ने नीले रंग की बत्तियां जला दी हो। इन खूबसूरत नदियों का किनारा लोगों के लिए रहस्य बना हुआ है हालांकि इसके पीछे एक चौकाने वाली वजह है। 

वैज्ञानिकों का कहना है कि नदी का रंग एक खास किस्म के शैवाल या यूं कहें कि ऐलगे है, जिसका नाम सी स्पार्कल है। ये ऐसा शैवाल है जो एक जीव भी है और पौधा भी। ये प्रदूषण की वजह से बनते हैं। यह तभी बढ़ती और बनती है जब नदी में नाइट्रोजन और फॉसफोरस की मात्रा बढ़ती है।

हालांकि यह समस्या सिर्फ हॉन्ग-कॉन्ग में नहीं बल्कि धीरे-धीरे पूरे विश्व में बढ़ती जा रही है। भारत के पूर्वी और पश्चिमी दोनों ही किनारों में ये देखने को मिलती हैं।

Advertising