चीनी नागरिक सेना करेंगे सीमा की निगरानी

Thursday, Jan 15, 2015 - 05:43 PM (IST)

बीजिंग: उत्तरी कोरिया में दो चीनी नागरिकों की हत्या के बाद दोनों देशों के बीच रिश्तों में तनाव को दूर करने के लिए चीन ने नागरिक सुरक्षा सेना की स्थापना की जो सीमा सुरक्षा में मदद करेंगी।

चीनी डिफेंस अखबार में छपी खबर में कहा गया है कि कल नागरिक सुरक्षा सेना बनाई गई ताकि उत्तरी कोरिया के साथ लगती सबसे लंबी 500 किलोमीटर की सीमा को सुरक्षित किया जा सके।

अखबार में कहा गया है कि हालात इतने खराब हो गए थे कि एक देश की पहल से इस पर काबू नहीं पाया जा सकता है। इसमें कहा गया है कि सीमावर्ती इलाके के गांवों में हर दस घरों पर एक समूह बनाकर निगरानी की जाएगी तथा चौबीस घंटे विडियों रिकार्डिंग द्वारा नजर रखी जाएगी।

पिछले सप्ताह भी एक घटना में चार चीनी नागरिकों की हत्या एक उत्तरी कोरिया के भगोडे़ सैनिक ने कर दी थी। इसके बाद चीन द्वारा कोरिया के सामने विरोध दर्ज भी कराया गया था।

चीनी सरकारी मीडिया ने भी इस पर सवाल उठाते लिखा था कि चीनी सरकार और ज्यादा सहन नहीं कर सकती है। चीन का सबसे महत्वपूर्ण कूटनीतिक साथी उत्तरी कोरिया है, ऐसे में दोनों देशों के बीच संबंध को बेहतर बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

Advertising