हाफिज सईद के जमात-उद-दावा पर बैन लगाएगा पाकिस्तान

Thursday, Jan 15, 2015 - 01:34 PM (IST)

इस्लामाबाद: अमरीकी विदेश मंत्री जॉन केरी के दिए संदेशों का असर पाकिस्तान पर होता नजर आ रहा है, जिसके चलते पाकिस्तान ने 12 कट्टरपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।

इन संगठनों में हाफिज सईद का आतंकी संगठन जमात-उद-दावा और हक्कानी नेटवर्क जैसे आतंकी संगठन भी शामिल हैं। हाफिज मुंबई हमले का मास्टरमांइड है। पाकिस्तान में हुए आर्मी हमले के लिए भी  उसे भारत को जिम्मेदार ठहराया था।

जानकारों का कहना है कि यह पाकिस्तान की रक्षा नीति के लिहाज से एक बड़ा बदलाव है। इस प्रतिबंध की औपचारिक घोषणा आने वाले दिनों में हो सकती है।

गौरतलब है कि यह फैसला जॉन केरी के उस बयान के एक दिन बाद आया है जिसमें उन्होंने तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के आतंकी मुल्ला फजलुल्लाह को ''विशेष रूप से नामित ग्लोबल आतंकवादी'' बताया था। मुल्ला फजलुल्लाह ने ही 16 दिसंबर को पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए नरसंहार की जिम्मेदारी ली थी।

Advertising