इमरान की पत्नी का आरोप- मुझे पीटता था पहला पति

Wednesday, Jan 14, 2015 - 05:47 PM (IST)

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान की दूसरी पत्नी रेहाम खान ने अपने पूर्व पति डॉ. इजाज रहमान पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। रेहाम खान का कहना है कि वह घरेलू हिंसा का शिकार बन चुकी हैं। एक टीवी इंटरव्यू में रेहाम ने बताया कि उन्होंने यह बात अब तक किसी को नहीं बताई थी क्योंकि वो अपने पूर्व पति को एक्सपोज नहीं करना चाहती थी। 

वही दूसरी ओर, ब्रिटेन में रह रहे डॉ. रहमान ने रेहाम के आरोपों को गलत ठहराया है। रहमान के मुताबिक, घरेलू हिंसा एक गंभीर अपराध है और उन्होंने अपनी जिंदगी में न तो कभी किसी को मारा है और न ही किसी भी तरह से घरेलू हिंसा में शामिल रहे। उन्होंने बताया कि वह हमेशा अपनी पत्नी और बच्चों का ख्याल रखता था। रेहाम को हर तरह की आजादी थी। उन्हें आश्चर्य है कि उसने उन पर इस तरह के आरोप लगाए हैं।

तीन बच्चों की मां रेहाम ने 2006 में रहमान से तलाक लिया था और उनकी शादी 15 साल चली। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, रेहाम का कहना है कि अल्लाह का शुक्र है कि वह उन कड़वे अनुभवों से डरी नहीं। रेहाम ने कहा कि वे शादी के अपने पुराने अनुभव की वजह से इमरान के शादी के प्रस्ताव को स्वीकार करने से काफी झिझक रही थीं। लीबिया में जन्मी रेहाम खान के माता-पिता पाकिस्तानी हैं। फिलहाल वे डॉन न्यूज के साथ काम कर रही हैं, जबकि पहले वे बीबीसी के लिए वेदर न्यूज पेश करती रही हैं। 

Advertising