ICU में बच्चे को देख पाएगी मां, गूूगल ग्लास करेगी मदद

Tuesday, Jan 06, 2015 - 04:44 PM (IST)

वाशिंगटन: हर मां यहीं चाहती है कि वह अपने बच्चे के साथ रहे। खासकर जब वह स्वस्थ संबंधी परेशानियों से जूझ रहा हो लेकिन इस परिस्थिति में डाक्टर बच्चों को किसी से मिलने नहीं देते लेकिन टेक्नोलॉजी ने इसका भी हल निकाल लिया है।

अगर नवजात बच्चा तबीयत खराब होने की वजह से आई.सी.यू. में है और आप उसे देखने के लिए तड़प रही हैं तो गूगल ग्लास आपकी मदद कर सकता है। अब गूगल ग्लास की मदद से मां अपने नवजात बच्चे के संपर्क में रह सकेगी। अगर बच्चा आई.सी.यू. में हैं तो भी वह मॉनिटर कर सकती है। यू.एस. के एक हॉस्पिटल में इस तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

 

Advertising