मोबाइल एप्प से जागरूकता फैलाएंगे इबोला से बचे लोग

punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2015 - 10:03 AM (IST)

डकारः अफ्रीका के पश्चिमी देशों में फैली इबोला महामारी से बचे हुए लोग अब एक मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से लोगों में इस बीमारी को लेकर जागरूकता फैलाएंगे। 
 
यूनीसेफ द्वारा समर्थित अभियान के तहत इस मोबाइल एप्प का प्रारंभ कल किया जाएगा जिसको माइक्रोसॉफ्ट के सहसंस्थापक पॉल एलेन की संस्था वित्तीय मदद करेगी। इस संस्था ने इबोला से लडऩे के लिए दस करोड़ डालर खर्च किए हैं।
 
इबोला से सबसे अधिक प्रभावित गिनी, सिएरा लियोन और लाइबेरिया देशों में इस महामारी के चंगुल से बच निकले लोगों को स्मार्टफोन दिया जाएगा जिससे वह अपनी कहानियों की मदद से दुनिया को जागरूक करेंगे। इबोला के कारण लगभग 8 हजार लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 20 हजार से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News