QZ8501: एक सप्ताह तक मिल सकता है ब्लैक बॉक्स!

Thursday, Jan 01, 2015 - 05:51 PM (IST)

सुरबाया: एयर एशिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की तलाश का काम खराब मौसम के कारण शुरू नहीं हो सका है और अधिकारियों का कहना है कि विमान के ब्लैक बॉक्स तथा वॉयस रिकार्ड की तलाश में एक हफ्ते का समय लग सकता है।

रविवार को दुर्घटनाग्रसत हुए विमान की तलाश का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है। सोनार से भेजी गई तस्वीरों में समुद्र की सतह में एक लंबी तथा बड़ी वस्तु दिखाई दे रही है जिसके विमान का मलबा होने का अनुमान लगाया जा रहा था। अब खोजकर्ताओं का पूरा ध्यान विमान के ब्लैक बॉक्स तथा वॉयस रिकार्डर खोजने पर केन्द्रित है।

एयरलाइन के प्रमुख टोनी फर्नाडीस ने आज ट्वीट कर कहा, "मैं उम्मीद कर रहा हूं कि इस संबंध में मिली नई सूचना सही हो और विमान का पता चल चुका हो।" लेकिन राष्ट्रीय यातायात सुरक्षा समिति में एयर सेफ्टी खोजकर्त्ता टूस सेनिटियोसो ने विमान की लोकेश पर शक जाहिर किया और कहा कि ब्लैक बाक्स, फ्लाइट डाटा तथा वायस रिकार्डर मिलने में एक सप्ताह का वक्त लग सकता है।

Advertising