इस साल के अंत तक राष्ट्रपति पद पर नहीं रहेंगे ट्रंप!

Saturday, Aug 19, 2017 - 01:31 PM (IST)

वॉशिंगटन: अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इस साल के अंत तक इस्तीफा दे सकते हैं। ट्रंप के लिए घोस्ट राइटर के तौर पर किताब लिखने में मदद कर चुके पत्रकार टोनी श्वार्टज ने यह दावा किया है। 'आर्ट ऑफ द डील' को लिखने वाले टोनी श्वार्ट्ज ट्रंप के बहुत बड़े फैन हैं।


ट्रंप के इस्तीफे को लेकर टोनी ने 16 और 17 अगस्त को एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। वर्तमान में वह एक एनर्जी प्रोजेक्ट के सीईओ हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "मुझे हैरानी होगी अगर ट्रंप अगले साल के अंत तक पद पर बने रहेंगे।" इस बीच, अमरीकी संसद के वरिष्ठ सांसद बॉब कॉर्कर ने राष्ट्रपति के तौर पर ट्रंप की क्षमताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि ट्रंप में अमरीका का नेतृत्व करने की क्षमता और संयम नहीं है। वर्जीनिया में हुई नस्लीय हिंसा पर ट्रंप के विवादित बयान के बाद कॉर्कर का एेसा बयान आया है।

 
गौरतलब है कि इस वर्ष जनवरी में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले अमरीकी राष्ट्रपति ने खुद एक इंटरव्यू में ये बात स्वीकार की थी कि अब वह पहले की तरह आजाद महसूस नहीं करते हैं और अपनी मर्जी से कुछ भी नहीं कर सकते हैं।  

Advertising