पाकिस्तानी वित्त मंत्री की याचिका खारिज, गिरफ्तारी वारंट जारी

Monday, Oct 30, 2017 - 03:40 PM (IST)

इस्‍लामाबादः भ्रष्‍टाचार निरोधी अदालत ने पनामा पेपर्स मामले से जुड़े  एक मामले में कोर्ट के समक्ष पेश न होने पर पाकिस्‍तान के वित्त मंत्री इशाक डार के खिलाफ जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।  अदालत ने  सोमवार को यह फरमान जारी किया। कोर्ट ने मामले की सुनवाई में व्‍यक्तिगत उपस्थिति से छूट की मांग वाली डार की याचिका खारिज कर दी।

डार के वकील ख्‍वाजा हरिस जज मोहम्‍मद बशीर की कोर्ट में पेश हुए और व्‍यक्तिगत उपस्थिति से छूट की मांग की, क्‍योंकि वह चिकित्‍सीय इलाज के लिए लंदन में मौजूद हैं। मगर कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी और जमानती अरेस्‍ट वारंट जारी करते हुए उन्‍हें 2 नवंबर को अगली सुनवाई में पेश होने का निर्देश दिया। पनामा पेपर्स मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा नवाज शरीफ को दोषी ठहराए जाने के फैसले के बाद राष्‍ट्रीय जवाबदेही ब्‍यूरो द्वारा डार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

इस मामले को लेकर शरीफ का परिवार भी आरोपों में घिरा हुआ है। मुकदमे की सुनवाई शुरू होने से लेकर अब तक डार 7 बार कोर्ट के समक्ष पेश हो चुके हैं। इससे पहले वह पहली सुनवाई में पेश नहीं हुए थे। इसके बाद यह दूसरी बार ऐसा हुआ है। डार की गैर मौजूदगी के कारण मुकद्दमे की कार्ऱवाई आगे नहीं बढ़ सकी।

Advertising