सेना ने ISIS के कब्ज़े से छुड़ाया रक्का  का 90 फीसदी हिस्सा

Thursday, Sep 21, 2017 - 04:46 PM (IST)

रक्का: अमरीका की गठबंधन सेना ने रक्का शहर का 90 फीसदी हिस्सा इस्लामिक स्टेट (ISIS )के कब्ज़े से छुड़ा लिया है और जिहादियों के गढ़ पर नियंत्रण स्थापित करने के अंतिम दौर में होने की घोषणा की है जिससे रक्का शहर के लाेगाें काे काफी राहत मिली है। उत्तरी सीरिया के शहर में घेरेबंदी का सामना कर रहा आई.एस. सीरिया और ईराक में जिहादियों से लड़ रहे अमरीका के नेतृत्व वाले गठबंधन के हवाई हमलों का सामना कर रहे रक्का को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है।

ब्रिटेन स्थित 'सीरियन आब्जर्वेटरी फोर ह्यूमन राइट्स' के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने कहा, 'गठबंधन सेना के भीषण हवाई हमले के कारण ISIS आंतकी पिछले 48 घंटों में कम से कम 5 इलाकों से निकल गए।' उन्होंने कहा, 'इससे सीरियन डैमोक्रेटिक फोर्सेज को शहर के 90 प्रतिशत हिस्से पर नियंत्रण स्थापित करने में मदद मिली।' एसडीएफ कुर्दिश एवं अरब बलों का गठबंधन है।

Advertising