आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में PAK सेना प्रमुख ने दी सफाई

Thursday, Sep 07, 2017 - 02:22 PM (IST)

इस्लामाबाद: अपनी जमीन पर आतंकवाद को पनपने देने और आतंकी संगठनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने को लेकर दुनियाभर के देशों के निशाने पर आया पाकिस्तान अब सफाई देने में जुट गया है।


मीडिया खबर मुताबिक,पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान की भूमिका का बचाव करते हुए कहा कि हमने अपने हिस्से का काम किया है। बाजवा ने जनरल मुख्यालय में रक्षा दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान ने अनगिनत बलिदान दिए है लेकिन हमे बताया जा रहा है कि हमने पर्याप्त कदम नहीं उठाए। उन्होंने कहा हमने अपने हिस्से का काम किया है और अब हमे और कुछ करने के लिए कहने की बजाय दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ और काम करना चाहिए। उन्होंने सफल सैन्य अभियान चलाकर आतंकवाद के खिलाफ मिली पाकिस्तान की सफलता को भी रेखांकित किया।
 

Advertising