हथियाबंद लोगों ने विमान को अगवा कर चुराया उसमें लदा सामान

Tuesday, Nov 26, 2019 - 03:06 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः पापुआ न्यू गिनी में एक चार्टर एयरलाइन ने मंगलवार को कहा कि कुछ सशस्त्र लोगों ने उनके एक विमान का अपहरण कर पायलट पर उसे एक सुनसान हवाईपट्टी पर ले जाने का दबाव बनाया और वहां जा कर विमान में लदा सामान चुरा कर भाग निकले।

 

ट्रॉपिकेयर ने बताया कि विमान जब न्यू ब्रिटेन के द्वीप गास्माता में ईंधन भरवा रहा था तब 8 सशस्त्र लोग वहां आए और उन्होंने पायलट को विमान उड़ाने के लिए बाध्य किया। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि विमान में कोई यात्री सवार नहीं था।

 

मैथ्यू ब्रुटनॉल ने बताया, ‘‘हवाई पट्टी पर पहुंचने के बाद सशस्त्र लोगों ने सामान और विमान में लदा माल चुरा लिया और फिर वहां से भाग निकले।'' उन्होंने बताया कि इस घटना में पायलट को कोई चोट नहीं आई है और विमान को भी कोई क्षति नहीं पहुंची है। 

Tanuja

Advertising