अर्जेंटीना की पनडुब्बी क्रू के 44  मैंबर सहित लापता

Sunday, Nov 19, 2017 - 10:43 AM (IST)

ब्यूनस आयर्सः अर्जेंटीना की एआरए सैन जुआन पनडुब्बी क्रू के 44  मैंबर  सहित अटलांटिक सागर से लापता हो गई है। पनडुब्बी से बुधवार के बाद से कोई संपर्क नहीं हो सका है। अर्जेंटीना के नौसेना कमांडर गैब्रियल गोंजालेज ने कहा कि पनडुब्बी के साथ आखिरी बार संपर्क बुधवार को हुआ था। तब यह पेंटागोनिया के तटीय शहर प्यूरिटो मैड्रीन से 432 किमी दूर समुद्र में थी। इसके बाद से पनडुब्बी से रेडियोइलेक्ट्रिक संचार टूट गया। 

अर्जेंटीना के नौसेना के प्रवक्ता एनरिक बाल्बी ने शनिवार को कहा, ‘हम पनडुब्बी को नहीं खोज पाए हैं और न ही इससे कोई संपर्क हो सका है।’ बाल्बी ने पनडुब्बी में आग लगने की खबरों को अफवाह बताया।  पनडुब्बी की तलाशी के लिए अभियान में चिली, अमरीका और ब्रिटेन ने लॉजिस्टिक उपलब्ध कराया है। तीन विमान, चार पोत और एक हैलीकॉप्टर भी लगे हैं। 

Advertising