अर्जेंटीना के वित्त मंत्री निकोलस दुजोने ने दिया इस्तीफा

Sunday, Aug 18, 2019 - 12:29 PM (IST)

न्यूयार्कः अर्जेंटीना में आम चुनावों से पहले प्रारंभिक दौर के निर्वाचन में हार के कारण राष्ट्रपति मॉरिसियो माक्री के इस्तीफे के कारण देश में आर्थिक उथल- पुथल मचने के एक हफ्ते बाद वित्त मंत्री निकोलस दुजोने ने भी शनिवार को इस्तीफा दे दिया। अर्जेंटीना की मीडिया ने खबर दी कि ब्यूनस आयर्स प्रांत के वित्त मंत्री हरनन लाकुन्जा देश के नए वित्त मंत्री होंगे।

 

देश की मुद्रा पेसो का अमेरिकी डॉलर की तुलना में इस हफ्ते 20 फीसदी तक अवमूल्यन हो गया। रेटिंग एजेंसियों फिच और एस एंड पी ने देश में बढ़ती अनिश्चितता के कारण दीर्घावधि के क्रेडिट रेटिंग में कटौती की है। ला नासियोन अखबार के वेबसाइट पर दुजोने के प्रकाशित इस्तीफे में कहा गया है, ''वर्तमान परिस्थितियों में आर्थिक क्षेत्र में (सरकार के) प्रबंधन में आमूल-चूल बदलाव की जरूरत है।

Tanuja

Advertising