70 देशों की उत्तर कोरिया से अपील- नष्ट कर दें अपने परमाणु हथियार और मिसाइल

Saturday, May 11, 2019 - 01:12 PM (IST)

संयुक्त राष्ट्र: विश्व के 70 देशों ने उत्तर कोरिया से आग्रह किया कि उसे वैश्विक शांति को खतरा उत्पन्न कर रहे अपने परमाणु हथियार, बैलेस्टिक मिसाइल और संबंधित कार्यक्रम खत्म कर देने चाहिए। आग्रह करने वाले देशों में अमेरिका, दक्षिण कोरिया के साथ-साथ एशिया, लातिन अमेरिका और यूरोप के राष्ट्र शामिल हैं। 


रूस और चीन उत्तर कोरिया का समर्थन करते हैं, इसलिए उन्होंने इस दस्तावेज पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। इस दस्तावेज का मसौदा फ्रांस ने तैयार किया है। दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने वाले देशों को उत्तर कोरिया के परमाणु हथियार और बैलेस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय शांति तथा सुरक्षा को बड़ा खतरा नजर आता है। 


इन देशों ने उत्तर कोरिया से किसी भी तरह की उकसावे की कार्रवाई से बचने का अनुरोध किया। उत्तर कोरिया ने वीरवार को कम दूरी की दो मिसाइलों का परीक्षण किया था। बता दें कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के बावजूद उत्तर कोरिया अपने हथियारों का विकास करने की दिशा में लंबे समय से आगे बढ़ रहा है।

vasudha

Advertising