ऑस्ट्रेलिया में टीकाकरण करवाने पर ही मिलेगा काम, फैसले के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग

Thursday, Sep 23, 2021 - 04:37 PM (IST)

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में पिछले 20 दिनों में रोजाना कोरोना के 1,600 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और मौतों का आंकड़ा भी दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है। इससे कई बड़े शहरों में सख्त तालाबंदी  कर दी गई है। हालांकि कुछ शहरों में टीका लगाने वाले श्रमिकों को काम करने की अनुमति दी गई है। सरकार का कहना है कि केवल टीकाकरण करवाने वालों को ही काम करने की इजाजत दी जाएगी।

सरकार के इस फैसले के खिलाफ हजारों  लोग सड़कों पर उतर आए हैं। ये लोग वैक्सीन का विरोध कर रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि एक तरफ तालाबंदी ने उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर कर दिया है और दूसरी तरफ सरकार ने केवल उन श्रमिकों को काम करने की अनुमति दी है जिन्होंने वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है। ऐसे में भूखे मरने की नौबत आ जाएगी ।

बुधवार को  पुलिस ने एक रैली दौरान प्रदर्शनकारियों पर धावा बोल दिया।इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प भी हुई। इस मामले में अब तक 72 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  

Tanuja

Advertising