PoK में बढ़ा पाक का विरोध, प्रदर्शनकारियों ने सरकार को बताया झूठा

Monday, Aug 27, 2018 - 10:40 AM (IST)

पेशावरः  पाकिस्‍तान के खिलाफ पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में  रोष बढ़ता जा रहा है। पाक के विरोध में एक बार फिर पीओके के तरार खेल में  जोरदार प्रदर्शन हुआ। इस दौरान  प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  प्रदर्शनकारियों ने मूलभूत असुविधायों को लेकर भी पाक सरकार को  निशाने पर लिया।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि स्कूल, कॉलेज हमारा अधिकार है लेकिन जो लोग सत्ता में हैं वह इसके पक्ष में नहीं हैं। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में एक के बाद दूसरा प्रधानमंत्री आता है, लेकिन हर कोई सिर्फ और सिर्फ झूठे वादे करता है। किसी भी वादे को पूरा नहीं किया गया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा जनता द्वारा अदा किया जा रहा टैक्स विकास पर खर्च न करके   उन लोगों की जेब में जाता है जो सत्ता में बैठे हैं । बता दें कि इससे पहले भी पीओके में पाकिस्तान के विरोध में आवाज उठती रही है। बड़े पैमाने पर लोग आजादी की मांग करते आए दिन नजर आते हैं।

Tanuja

Advertising