जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश पर एक और महिला ने लगाया यौन दुव्र्यवहार का आरोप

Tuesday, Nov 14, 2017 - 09:31 PM (IST)

ह्यूस्टन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश पर एक और महिला ने यौन दुव्र्यवहार का आरोप लगाया है। रोजलिन कोरिगन ने टाइम पत्रिका से कहा कि उसने 2003 में सीआईए के अधिकारियों की एक सभा में बुश के साथ तस्वीर खिंचवाई थी। 

तब उसकी उम्र 16 साल थी और वह अपने माता-पिता के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई थी। उसके पिता एक खुफिया विश्लेषक थे। महिला ने कहा कि जब तस्वीर ली जा रही थी तब बुश ने उसके नितंब पर हाथ रखा और गलत तरीके से छुआ। पत्रिका ने सात ऐसे लोगों से बात की जिन्होंने कहा कि रोजलिन ने बाद के वर्षों में उन्हें घटना के बारे में बताया था।

पूर्व राष्ट्रपति के प्रवक्ता जिम मैकग्रा ने कहा कि बुश ने ‘‘तस्वीर खिंचवाने के दौरान किसी को भी ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगी।’’ रोजलिन बुश पर गलत तरीके से छूने का आरोप लगाने वाली पांचवीं महिला है।  

Advertising