कनाडा में रक्तदान पर अस्थाई प्रतिबंध लगाने की घोषणा

Thursday, Feb 04, 2016 - 11:53 AM (IST)

मॉंट्रियल:कनाडाई रक्त एजेंसियों ने रक्तदान पर अस्थाई प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है ताकि देश की रक्त आपूर्ति को जीका वायरस के संक्रमण से बचाया जा सके।  कैनैडियन ब्लड सर्विसेज ने कल एक बयान में कहा कि जिस व्यक्ति ने भी कनाडा, महाद्वीपीय संयुक्त राज्य या यूरोप की यात्रा की है, वह विदेश से लौटने के बाद तीन सप्ताह तक रक्तदान करने के योग्य नहीं होगा ताकि ‘‘कनाडाई रक्त आपूर्ति में जीका वायरस के प्रवेश के जोखिम को कम किया जा सके ।’’

फ्रेंच बोलने वाले क्यूबेक प्रांत में रक्त सेवाओं के लिए जिम्मेदार हेमा-क्यूबेक ने भी इसी प्रकार का कदम उठाया है।प्रभावित इलाकों की यात्रा करने वाले गर्भनाल रक्त एवं स्टेम सेल दाताओं पर भी 21 दिनों की प्रतीक्षा अवधि लागू होगी ।कैनैडियन ब्लड सर्विसेज ने कहा, ‘‘ रक्त प्राप्त करने वाले को कनाडाई दाता से जीका का संक्रमण होने का खतरा बहुत कम है।’’

हालांकि ब्राजील में एक मामला सामने आया है। अमरीका के टेक्सास में यौन संबंधों के जरिए जीका वायरस के संक्रमण का भी एक मामला मंगलवार को दर्ज किया गया । इसने कहा, ‘‘ जीका वायरस के संक्रमण के लिए जिम्मेदार मच्छर कनाडा के ठंडे तापमान के कारण यहां नहीं रहता और जीका वायरस से प्रभावित अन्य देशों की यात्रा करने वाले कनाडाई यात्रियों में इस संक्रमण के बहुत कम मामले दर्ज किए गए हैं।’’ 

Advertising