चीन को मुद्रा में हेरफेर करने वाला घोषित करें ट्रंप: अमेरिकी सीनेटर

Tuesday, Oct 16, 2018 - 05:41 PM (IST)

वॉशिंगटनः मुद्रा को लेकर चीन की तरफ से उठाए जा रहे कदमों पर चिंता जताते हुए अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से चीन को ‘‘मुद्रा में हेरफेर करने वाला’’ देश घोषित करने की अपील की है। अमरीकी डॉलर के खिलाफ चीनी युआन की कीमत में कमी को लेकर चिंता जाहिर करते हुए सीनेटर टैमी बाल्डविन ने ट्रंप को लिखे पत्र में कहा कि जब से करों को लेकर उनके प्रशासन ने कदम उठाना शुरू किया है, चीन की मुद्रा युआन में नौ फीसदी की गिरावट आई है।

मुद्रा में हेरफेर करने वालों की पहचान बताने वाली रिपोर्ट जारी होने से पहले ट्रंप को लिखे पत्र में बाल्डविन ने राष्ट्रपति को उनका चुनावी वादा याद दिलाया कि वह पहले ही दिन चीन को ‘‘मुद्रा में हेरफेर करने वाला’’ करार देंगे।        

Isha

Advertising