आंद्रेज किसका ने स्वीकार की नई सरकार के गठन की योजना

Thursday, Mar 22, 2018 - 04:27 AM (IST)

ब्रातिस्लावा: स्लोवाकिया के राष्ट्रपति आंद्रेज किसका ने नई सरकार के गठन की योजना को स्वीकार कर लिया है। स्लोवाकिया में वीरवार को नए मंत्रिमंडल की नियुक्ति की जाएगी। पिछले सप्ताह इस्तीफा दे चुके प्रधानमंत्री रोबर्ट फिको के स्थान पर सत्तारूढ़ पार्टी ने पेटेर पेल्लेगरिनी को अपना नेता चुन लिया है। 

रोबर्ट फिको ने राजनीतिज्ञों और कारोबारियों के संबंधों की रिपोर्टिंग करने वाले पत्रकार की हत्या को लेकर होने वाले जनता के प्रदर्शन के बाद इस्तीफा दे दिया था। किसका इससे पहले दिए गए पेल्लेगरिनी के प्रस्ताव को खारिज कर चुके थे। पिछले प्रस्ताव में उन्होंने पत्रकार की हत्या की स्वतंत्र जांच सुनिश्चित करने के लिए आंतरिक मंत्री के कई नामांकनों की मांग की थी। 

Punjab Kesari

Advertising