वीजा के बावजूद अफगान परिवार को नहीं मिली अमरीका में एंट्री

Monday, Mar 06, 2017 - 03:14 PM (IST)

वॉशिंगनः पहचान पत्र व वीजा होने के बावजूद भी अमरीका में हिरासत में लिए गए एक अफ़ग़ान परिवार को रिहा कराने के लिए वकीलों ने याचिका दायर की है। 


इस दपंति को उनके 3 बच्चों को पिछले हफ़्ते लॉस एंजेल्स के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया। अपनी जान जोख़िम में डालकर अमरीकी सेना के लिए काम करने के बदले इस परिवार को स्पेशल इमिग्रेंट वीज़ा दिया गया था। 

राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की ओर से जिन मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के आने पर लगाई गई पाबंदी लगाई गई है, उनमें अफ़ग़ानिस्तान का नाम शामिल नहीं है. यह आदेश इन देशों के नागरिकों के अमरीका आने पर पाबंदी लगाता है  हालांकि इस आदेश पर संघीय अदालत ने रोक लगा दी है। 

Advertising