Mutual Fund News: ट्रंप की टेंशन के बीच नई स्कीम, सिर्फ ₹100 से करें निवेश, करें खूब कमाई!
punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 01:22 PM (IST)

नेशलन डेस्क: ऊर्जा सेक्टर में निवेशकों के लिए शानदार मौका आया है। एक नई ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम लॉन्च की गई है, जिसका लक्ष्य ऊर्जा और इससे जुड़े क्षेत्रों में निवेश कर लंबी अवधि में बेहतर रिटर्न देना है। यह स्कीम 3 अप्रैल 2025 से 17 अप्रैल 2025 तक सार्वजनिक निवेश के लिए खुली रहेगी। भारत की कुल ऊर्जा क्षमता अगले 11 वर्षों में दोगुनी होने की उम्मीद है। बढ़ती औद्योगिकीकरण, इलेक्ट्रिक वाहनों का बढ़ता उपयोग और शहरीकरण इस वृद्धि के मुख्य कारण हैं। देश में नवीकरणीय ऊर्जा की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे पावर ट्रांसमिशन, स्मार्ट मीटरिंग, ग्रीन एनर्जी इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसी परियोजनाओं में निवेश के अवसर खुल रहे हैं।
पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों की मांग बरकरार
हालांकि नवीकरणीय ऊर्जा को तेजी से अपनाया जा रहा है, फिर भी पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों की मांग भी बनी रहेगी। ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे इन विकासशील बदलावों से निवेशकों को अच्छे लाभ की उम्मीद है। इस फंड का उद्देश्य ऊर्जा उत्पादन, वितरण और पूंजीगत वस्तु निर्माण से जुड़ी कंपनियों में निवेश करना है।
किन कंपनियों में होगा निवेश?
इस फंड के तहत बिजली, तेल एवं गैस और नवीकरणीय ऊर्जा से संबंधित कंपनियों में निवेश किया जाएगा। इसके अलावा, यह पूंजीगत वस्तु निर्माण और ऊर्जा सहायक कंपनियों को भी ध्यान में रखेगा। यह स्कीम विभिन्न मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनियों में निवेश करने के लिए स्वतंत्र होगी।
ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ते अवसर
ऊर्जा क्षेत्र किसी भी देश के विकास की रीढ़ है। पिछले दशक में इस सेक्टर में तीन गुना मुनाफे की वृद्धि देखी गई है। ऊर्जा की बढ़ती मांग को देखते हुए स्मार्ट ग्रिड, ट्रांसमिशन और स्मार्ट मीटरिंग जैसी सेवाओं में भी निवेश के अवसर बढ़ेंगे।
कैसे करें निवेश?
इस योजना में निवेशक न्यूनतम ₹100 की राशि से निवेश शुरू कर सकते हैं। एनएफओ अवधि में स्विचिंग के लिए भी न्यूनतम राशि ₹100 निर्धारित की गई है। यह स्कीम ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे बड़े बदलावों को भुनाने का बेहतरीन अवसर प्रदान कर सकती है।