आतंकी निज्जर मुद्दे पर तनाव के बीच, पी.एम. मोदी के साथ ट्रूडो की हुई बातचीत

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2024 - 10:11 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि जी 7 शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात के बाद कुछ बहुत महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए भारत के साथ मिलकर काम करने की प्रतिबद्धता है। पी.एम. मोदी ने दोनों नेताओं के हाथ मिलाने की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें कहा गया है कि जी 7 शिखर सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से मुलाकात की।

आतंकी निज्जर की हत्या का मामला
दक्षिणी इटली के अपुलिया में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई यह बैठक खालिस्तान समर्थक चरमपंथ को लेकर तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों के बीच पहली बैठक है। इससे पहले ट्रूडो ने आरोप लगाया था कि कनाडाई अधिकारी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार की संलिप्तता से संबंधित विश्वसनीय आरोपों की सक्रियता से जांच कर रहे हैं। पिछले वर्ष कनाडा द्वारा लगाये गए आरोपों को विदेश मंत्रालय ने बेतुका और प्रेरित बताते हुए दृढ़तापूर्वक खारिज कर दिया था।

ट्रूडो ने तीन दिवसीय जी7 शिखर सम्मेलन के समापन पर संवाददाता सम्मेलन में संवाददाताओं से कहा कि मैं इस महत्वपूर्ण, संवेदनशील मुद्दे के विवरण में नहीं जाऊंगा, जिस पर हमें आगे काम करने की आवश्यकता है, लेकिन यह आने वाले समय में कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दों से निपटने के लिए एक साथ काम करने की प्रतिबद्धता है।

तीसरी बार पीएम बनने की दी बधाई
कनाडा के प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों पर संक्षिप्त चर्चा की, जिस दौरान ट्रूडो ने पी.एम. मोदी को उनके पुनः निर्वाचित होने पर बधाई भी दी। कनाडा की प्रेस समाचार एजेंसी ने प्रवक्ता एन-क्लारा वैलानकोर्ट के हवाले से कहा गया है कि बेशक इस समय हमारे दोनों देशों के बीच महत्वपूर्ण मुद्दे हैं। आप समझ सकते हैं कि हम इस समय कोई और बयान नहीं देंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News