अमेरिकी शूटर ने किया ओसामा की मौत पर खुलासा

Sunday, Apr 09, 2017 - 07:57 PM (IST)

न्यूयार्क: ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का दावा करने वाले अमेरिकी नेवी सील के एक पूर्व शूटर ने इस बात का खुलासा किया है कि उसकी गोलियों से अल कायदा प्रमुख का सिर इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया था कि पहचान के लिए उसके सिर के टुकड़ों को एक साथ रखना पड़ा था। शूटर राबर्ट ओ नील ने एक पुस्तक में किए अपने दावे को दोहराया कि उन्होंने अकेले ही ओसामा को तीन गोलियां मारी थी और 9/11 हमलों के जिम्मेदार आतंकी को ढेर कर दिया था। न्यूयार्क डेली की खबर के मुताबिक ‘द ऑपरेटर फायरिंग शॉट्स दैट किल्ड बिन लादेन’ में नौसेना की सील टीम के 6 पूर्व शूटरों ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद के परिसर में उस रात हुई घटना का ब्यौरा दिया है।

ओ नील ने अपनी पुस्तक में यह दावा किया है कि ओसामा का सिर उनकी गोलीबारी से इस कदर क्षतिग्रस्त हो गया था कि पहचान करने की तस्वीरों के लिए सिर के टुकड़ों को एक साथ रखना पड़ा था। अपनी किताब में ओनील ने बताया है कि उस ऑपरेशन में उनके साथी सिपाही जैसे ही दूसरी मंजिल पर जाने वाली सीढिय़ां चढ़ रहे थे कि तभी ओसामा का बेटा खालिद दिखा। वह एक जंगले के पीछे छिपा हुआ था। सील एजेंट्स ने खालिद को धोखे से बाहर बुला लिया और तुरंत सिपाहियों ने सीधे उसके मुंह पर गोली मार दी।

Advertising